शिक्षकगण राष्ट्रीय की धरोहर हैं तथा गुरूजनों की राष्ट्र निर्माण एवं विकास में महति भूमिका है- डा. विकास जैफ

drvikasjeph.in

रविवार दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन के तत्वाधान मे जयपुर डेन्टल कॉलेज, महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविधालय ढंड में जमवारामगढ के प्रतिभाशाली शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन अध्यक्ष , महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी, शिक्षाविद, चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. विकास जैफ द्वारा इस प्रतिभाशाली शिक्षक सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया।

देश के भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है, इसीलिए वे वंदनीय है। शिक्षक कड़ी मेहनत और लगन के साथ देश का भविष्य तैयार करने का असाधारण कार्य करते हैं । इसीलिए गुरु यानी शिक्षक का समाज में विशेष स्थान एवं सम्मान है। यह कहना है शिक्षाविद्, चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. विकास जैफ (मीना) का।

उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं या समाज के लिए कुछ भी कार्य कर पा रहा हूं। उसमें मेरे गुरुओं द्वारा प्रदत्त
शिक्षा का अहम योगदान है ।

डॉ. विकास जैफ, क्रांतिकारी शिक्षक महासंघ राजस्थान से संबद्ध शिक्षकों के ‘प्रतिभाशाली शिक्षक समारोह’ में उदबोधन दे रहे थे।

डॉ जैफ ने कहा कि यूं तो सभी शिक्षक वंदनीय होते हैं लेकिन कुछ शिक्षक जीवन में मार्गदर्शक का भी काम करते हैं जो आपके जीवन के मार्ग को सुगम बनाते हैं। मुझे शुरुआती स्तर पर ही समझ में आ गया था कि यदि सच्ची समाज सेवा करनी हो तो शिक्षण का कार्य ही करना चाहिए। इससे अधिक पवित्र कार्य कुछ भी नहीं है।

इस कार्यक्रम में जमवारामगढ के 207 प्रतिभाशाली शिक्षकों को डॉ. विकास जैफ ने सम्मानित किया।

इस क्रार्यक्रम में क्रांतिकारी शिक्षक महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल जाट, रामजीलाल मीना, के. सी. मीना, दिनेश गुर्जर, राजेश सराधना, डॉ. मनोहर भट, डॉ. योगेश यादव, प्रहलाद सिंह, संतोष हाकिम, कैप्टन वी.एस. राघव, बाबूलाल कांकरेलिया, राजेश मीना, दर्वेश मामोडिया, आलोक तिवाडी, विशाल स्वामी, मुकेश यादव, अनूप, प्रभू मीना,कमलेश सहित क्रांतिकारी शिक्षक महासंघ राजस्थान के पदाधिकारी एवं जमवारामगढ क्षेत्र के शिक्षकगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *