डॉ. विकास जैफ
शिक्षाविद, चिकित्सक एवं समाजसेवी जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र
डॉ. विकास जैफ राजस्थान राज्य में षिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने, उसके प्रचार-प्रसार करने एवं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में षिक्षा के उत्थान हेतु विगत 25 वर्षो से कार्यषील है।
डॉ.विकास जैफ द्वारा बूज जमवा रामगढ जयपुर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
डॉ.विकास जैफ द्वारा बूज जमवा रामगढ जयपुर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। हम सभी प्रतिभागियों, मरीजों, डॉक्टरों और टीम के अन्य सदस्यों के बेहद आभारी हैं, हम प्रिया पब्लिक सेकेंडरी स्कूल और सभी छात्रों, शिक्षकों और प्रिंसिपल के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें मुफ्त डेंटल कैंप आयोजित करने का इतना शानदार अवसर दिया।
हम डॉ.विकास जैफ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.विकास जैफ (मीना) के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी शिविर के दौरान उपस्थिति से लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की प्रेरणा मिली, इतना ही नहीं उन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। यह कार्यक्रम वृक्षारोपण द्वारा हमारे पर्यावरण की देखभाल के एक महान संदेश के साथ समाप्त हुआ। हम वहां मौजूद सभी लोगों के बेहद आभारी हैं।