जमवारामगढ़ क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ बढ़ावा देने से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मौका मिलेगा- डॉ. विकास जैफ

drvikasjeph.in

भावनी,जमवारामगढ़,जयपुर में रविवार दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को श्री योगेश्वर किक्रेट क्लब टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि डॉ. विकास जैफ द्वारा उदघाटन कर शानदार आगाज किया गया। उदघाटन मैच रुपवास एवं धामस्या ग्राम पंचायत टीमों के मध्य हुआ।

डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन अध्यक्ष, महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी, शिक्षाविद, चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. विकास जैफ द्वारा इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।

डॉ. विकास जैफ ने इस अवसर पर अपने उदबोधन मे बताया कि जमवारामगढ़ में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने से प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर खेलने का मौका मिलेगा।

साथ ही खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा पीढ़ी एवं क्षेत्र का विकास होगा तथा सर्व समाज में सदभावना एवं भाई-चारे को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर डॉ विकास जैफ ने सभी खिलाडियों को खेल की शपथ दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की तथा अपनी ओर से हर संभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ विकास जैफ का भावनी के मुख्य बाजार से कार्यक्रम के आयोजन स्थल तक हजारो की संख्या में बाइक रैली द्वारा तथा उदघाटन समारोह में 51 किलो फूलों की माला एवं 51 मीटर साफा पहनाकर शानदार स्वागत एव अभिनंदन किया।

इस क्रार्यक्रम में डॉ विकास जैफ, राकेश मीना, विष्णु मीना, दीपक मीना, रोशन मीना, डॉ. मनोहर भट, डॉ. योगेश यादव, आलोक तिवाड़ी, विशाल स्वामी, कैप्टन वी. एस. राघव,नरेश मीना, विनोद मीना सहित क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण एवं खिलाडी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *